![बाइक और ट्रक का एक्सीडेंट](https://chhattisgarhnewsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/10/बाइक-और-ट्रक-का-एक्सीडेंट.jpg)
रायपुर न्यूज़ धमाका /// उरला इलाके में सोमवार की दोपहर एक सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई। घटना उरला के सिक्स लेन सड़क के पास हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठे शख्स की दोनों टांगे अलग-अलग दिशाओं में फैलकर टूट गई, बाइक चला रहे युवक के सिर पर भी गंभीर चोटें आई। सड़क पर काफी खून बिखरा दिखा। कुछ राहगीरों ने एंबुलेंस और पुलिस को खबर दी, जिसके बाद शवों को आंबेडकर अस्पताल में जांच के बाद परिजनों को सौंपा गया।बेमेतरा की ओर जा रहे दो ग्रामीणों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।मृत युवक का नाम दिलेंद्र साहू और दूसरे शख्स का नाम गणेश निर्मलकर है। दोनों बेमेतरा जिले के गुधेली गांव के रहने वाले थे। अपने किसी काम से उरला इलाके में आए हुए थे और लौटते वक्त यह हादसा हुआ। जिस ट्रक ने टक्कर मारी उसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।