
जम्मू कश्मीर न्यूज़ धमाका /// जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया।यहां एक और दहशतगर्द छिपा हो सकता है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। इससे पहले मंगलवार को सेना ने राजौरी में लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को मार गिराया। वहीं पुंछ में पिछले 9 दिन से सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आतंकियों की तलाश के लिए हेलिकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। ऑपरेशन में पैरा कमांडो भी शामिल किए गए हैं।