
धमतरी न्यूज़ धमाका /// केरेगांव थाना क्षेत्र में बुधवार की रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर 3 लोग कही जा रहे थे। लेकिन अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे फेंकाकर रोड किनारे पड़े हुए थे। वहां से गुजरने वाले लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर हाइवे पेट्रोलिंग-2 ने पहुंचकर 108 के माध्यम से तीनों व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया.जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस उन तीनों अज्ञात मृतकों के परिजनों की जांच में लगी हुई है.पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गयी है