
रायपुर न्यूज़ धमाका /// सेजबहार दतरेंगा से जुलुम रोड़ इलाके में सड़क हादसा हुआ जिसमे दो बाईक की भिड़ंत में 3 की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतकों का नाम राजू लाल निषाद पिता भुवन लाल निषाद निवासी ग्राम जुलुम, शिव कुमार साहू पिता स्व नाथू लाल 28 निवासी कटनी म.प्र, भोला निषाद पिता चिंता राम 32 वर्ष ग्राम आमदी.वहीं इस हादसे में उदलचन्द यादव पिता फेरु राम यादव 30 वर्ष निवासी ग्राम आमदी थाना अभनपुर घायल हो गए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.