
रायपुर न्यूज़ धमाका /// मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है। वहीं बंगाल की खाड़ी से कुछ नमीयुक्त अपेक्षाकृत गरम हवा आ रही है।
इसके बाद भी रायपुर समेत अन्य शहरों के मौसम में किसी तरह का विशेष परिवर्तन नहीं होगा। अलबत्ता प्रदेश के उत्तरी हिस्से में शाम यहां देर रात एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो रविवार से ज्यादा प्रभाव दिख सकता है।