उत्तर प्रदेश न्यूज़ धमाका /// पहले चरण के मतदान में सिर्फ एक दिन बाकी है। यानि 10 फरवरी को गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभाओं पर चुनाव होगा। इस कड़ी में प्रत्याशियों को लुभाने के लिए सभी पार्टी नेताओं के पास सिर्फ आज का अखिरी दिन है।
मंगलवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर व आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह सहित तमाम वरिष्ठ नेता आज गौतमबुद्ध नगर पहुंचेंगे। यहां अलग अलग पार्टी के इन तीनों दिग्गज नेताओं का आमना सामना हो सकता है। जिसको लेकर सभी उत्साहित भी है।
दरअसल, मंगलवार को अलग अलग पार्टियों से अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने आने वाले इन नेताओं की जानकारी विभिन्न पार्टियों ने साझा की है। जेवर विधानसभा के रबूपुरा में दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा दो बजे भाजपा सांसद हंसराज हंस नोएडा के भाजपा उम्मीदवार पंकज सिंह के लिए पंजाबी क्लब में मतदाता संवाद करेंगे।
कांग्रेस नेता शशि थरूर नोएडा में पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह का भी जिले में प्रचार के लिए आने का कार्यक्रम है। वह सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में एक प्रेस वार्ता भी करेंगे। वरिष्ठ नेताओं के अलावा स्थानीय नेता और प्रत्याशी भी अपना-अपना चुनाव प्रचार कोविड नियमों और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जारी रखेंगे।