
रायपुर,न्यूज धमाका:- महिला ने शादी से इंकार करने पर अपने प्रेमी का उस्तरे से गला रेत दिया. हत्या कर शव को 22 घंटे बाद ट्रॉली बैग में रखकर ठिकाने ले जाने निकली. पुलिस ने उसे गश्त के दौरान पकड़ लिया,बैग देखने पर उसमें युवक का शव मिला।पूछताछ में महिला ने हत्या करने की बात कबूल कर ली. वह शव को बैग में रखकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन जा रही थी. महिला की योजना बैग को किसी ट्रेन में छोड़कर आने की थी।
तुलसी निकेतन में रहने वाली 32 वर्षीय प्रीति शर्मा चार साल से अपने पति दीपक यादव से अलग रह रही थी. इसी बीच उसकी दोस्ती संभल के फिरोज से हो गई. तीन साल से वह फिरोज के साथ अपने फ्लैट में लिव इन में रह रही थी,
प्रीति पहले निजी कंपनी में नौकरी करती थी. फिरोज दिल्ली में सैलून पर काम करता था, लेकिन इन दिनों खाली था. महिला फिरोज से शादी का दबाव बना रही थी. शादी के लिए कहने पर फिरोज ने प्रीति के चरित्र पर सवाल कर दिया. इसके बाद उसने फिरोज का गला उस्तरे से रेत दिया।
वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की इस लड़के से प्रेम करती थी. इतना प्रेम कि दोनों साथ में ही रहते थे. दोनों लिव-इन पार्टनर थे. लड़की लड़के से शादी करना चाहती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ बात हुई और लड़की ने लड़की की हत्या कर दी. वह घबरा गई।
और शव को ठिकाने लगाकर बचने के तरीके खोजने लगी. इसी नीयत से उसने शव को सूटकेस में रखा और सड़क पर निकल पड़ी, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।