रायपुर,न्यूज़ धमाका :- छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कारागार केंद्रीय जेल रायपुर के एक 32 वर्षीय विचाराधीन बंदी की कोरोना से मौत की खबर आई है। इस बंदी को उपचार के लिए 3 दिन पहले अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी मिली है कि अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराए गए बंदियों में से 32 साल के विचाराधीन बंदी की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के तमाम जेलों में क्षमता से अधिक बंदी निरूद्ध किए गए हैं। यह समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई। लेकिन यह समस्या अब जानलेवा तब साबित होने वाली है जब कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है।
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जेलों में क्षमता से अधिक संख्या में बंदी निरुद्ध किए गए हैं। ऐसी स्थिति में जेल के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का कैसा पालन किया जा रहा होगा, यह सोचने का विषय है। रायपुर केंद्रीय जेल के अधीक्षक डॉ केके गुप्ता ने इन मौतों की पुष्टि की है।