
हम सब जानते हैं कि हम अपने महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते हैं, लेकिन वैष्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. लेकिन आज सरस्वती शिशु मंदिर बनिया गांव में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें आज मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निर्वित श्रीमती कुसुम ठाकुर मेम रहे। और सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य दीदी छबीला सेठिया दीदी और वरिष्ठ आचार्य संतोष मानिकपुरी अशोक दास गौतमी कौशल मोनिका साहू दुर्याेधन सेठिया अशोक आचार्य दुबे आचार्य व विद्यालय के समस्त स्टॉप गण उपस्थित रहे व बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया व सभी आचार्य दीदी को साल व डायरी पेन व श्रीफल दे केविद्यालय के सभी बच्चे के साथ इस कार्यक्रम को मनाया गया।
ये सभी मौजूद रहे – सहयोगी के रूप में हमारे विद्यालय के भूतपूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष सत्या दीवान व सचिव भुनेष्वर पटेल व माखन पटेल देवेंद्र दीवान चासकर पटेल योगेंद्र पटेल शशिकांत साहू राजीव साहू प्रशांत पात्रो नुमेश पटेल कुशाल साहू व अन्य उनके साथियों गण और साला समिति के उपाध्यक्ष अध्यक्ष व संयोजक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे