संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- केंद्र सिर्फ सेंट्रल पुल का चावल लेता है जो उसकी मजबूरी है केंद्रीय सहायता पर अहसान जताना बंद करे भाजपाई यह राज्य का हक धान खरीदी राज्य सरकार अपने दम पर करती है धान खरीदी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव झूठ बोल रहे है प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार का धान खरीदी में कोई योगदान नहीं है धान खरीदी का पूरा का पूरा पैसा राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाता है राज्य सरकार मार्कफेंड के माध्यम से विभिन्न बैंको से कर्ज लेकर धान खरीदी करती है किसानों को छत्तीसगढ़ में 2640 रूपये,देश ही नही दुनिया में सबसे ज्यादा कीमत भूपेश सरकार दे रही है केन्द्र सरकार सिर्फ सेन्ट्रल पुल का चावल लेती है भारतीय जनता पार्टी नेता भ्रम फैलाने के लिये जबरिया वाहवाही लेने के लिये राजनीति कर रहे है 100 लाख मीट्रिक धान की खरीदी आज दिनांक तक कांग्रेस सरकार ने कर लिया है यह एक बड़ी उपलब्धि है 15 साल में रमन सरकार के द्वारा इसका आधी धान ही खरीदा जाता था प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि धान खरीदी में सहयोग तो दूर की बात है मोदी सरकार धान खरीदी में अडंगेबाजी करती है भूपेश सरकार ने जब घोषित समर्थन मूल्य से ज्यादा 2500 रू.धान की कीमत का भुगतान किया तो मोदी सरकार ने सेंट्रल पुल के चावल लेने से मना कर दिया था। तब केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के कारण कांग्रेस सरकार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना चालू कर किसानों को 9000 प्रति एकड़ एवं 10,000 प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी दी जा रही है प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ को मिलने वाली केंद्रीय सहायता पर ऐसा बयान देते है जैसे छत्तीसगढ़ की जनता पर मोदी सरकार कोई अहसान कर रही है संघीय ढांचे में यह राज्य का अधिकार है केंद्र छत्तीसगढ़ से जीएसटी वसूलता है कोयला आयरन ओर बॉक्साईट जैसे खनिजों का उत्खनन करता है छत्तीसगढ़ देश का सबसे बड़ा विद्युत उत्पादक है राज्य को मिलने वाली सहायता छत्तीसगढ़ का अधिकार है खैरात नहीं भाजपा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ मत करें।