
संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- शासकीय उद्यान रोपणी पारागांव, विकासखण्ड आरंग,जिला रायपुर छ.ग. में मुख्य अतिथि राजू शर्मा (कृषि स्थायी समिति के सभापति जिला रायपुर) एवं नारायण पाल (सरपंच पति ग्राम पंचायत पारागांव) उद्यान अधीक्षक की उपस्थिति में कृषक संकोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथो से कृषक को विभिन्न योजनाओं जैसे राष्ट्रीय बागवानी मिशन, नदी कछार आदि योजनाओं के अंतर्गत बैंगन, मिर्च आदि बीजो का वितरण किया गया एवं उन्नत फसल अंतर्गत टपक सिंचाई योजना ड्रीप एवं सब्जी एवं मसाला खेती की जानकारी एवं उसमे होने वाली बीमारियों की जानकारी भी कृषकों की दी गई एवं कृषकों को बाड़ी में रोपित करने हेतु 5 प्रकार के फलदार पौधा का वितरण भी मुख्य अतिथी के हाथो से किया गया। कृषक संकोष्ठी कार्यक्रम में 15 ग्रामों से 50 कृषक उपस्थित रहे।
