छतीसगढ़रायपुर

रायपुर के लग्जरी स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने तीन युवतियों को कराया मुक्त

रायपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक वैलनेस स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित इस लग्जरी स्पा में छापामार कार्रवाई कर तीन युवतियों को मुक्त कराया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि कुछ युवतियों को जबरन इस कार्य में धकेला गया था। इनमें से कई ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से लाई गई थीं।

महिला संचालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी

पुलिस ने स्पा सेंटर की महिला संचालक के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल संचालिका फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने अभी तक आरोपी महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।

80 से अधिक स्पा और मसाज सेंटरों पर एक साथ छापेमारी

इस विशेष अभियान का नेतृत्व IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर किया गया। सोमवार को चलाए गए इस व्यापक अभियान में 80 से अधिक स्पा और मसाज सेंटर्स पर एक साथ छापे मारे गए।

अभियान में करीब 200 महिला और पुरुष पुलिसकर्मी शामिल रहे। CSP स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें सभी कर्मचारियों के आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की गहन जांच की गई। खासतौर पर छत्तीसगढ़ के बाहर से आए युवाओं की पहचान पर ध्यान केंद्रित किया गया।

आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त, कई हिरासत में

कुछ स्थानों से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। संदेह के आधार पर कई कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क से और कितने लोग जुड़े हुए हैं।

अभियान में शामिल प्रमुख अधिकारी

इस छापामार कार्रवाई में ASP लखन पटले, ASP कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, CSP अमन झा, CSP अजय कुमार सहित कई थाना प्रभारी और पुलिस बल सक्रिय रूप से शामिल रहे।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!