
न्यूज़ धमाका :-द कश्मीर फाइल्स फिल्म का जादू और दबदबा बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कायम है. सलमान खान ने भी ये फिल्म देख ली है और फिल्म देखने के बाद एक्टर ने खास रिएक्शन भी दिया है ,जिसके बारे में खुद अनुपम खेर ने बताया है द कश्मीर फाइल्स की आंधी ऐसी चली कि फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है ,
कश्मीरी पंडितो के दर्द ओर पीड़ा को बया किया ये फिल्म आम जनता के लिए नही ,बल्कि बालीवुड के कई दिग्गज सलेबस के दिलो को चुटी रही है रितेश देशमुख ,सुनील शेट्टी,आमिर खान ,से लेकर कई सेलेबस द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते थक नही रहे है अब इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम बालीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान का भी जुड़ गया है
सलमान ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखकर ऐसे किया रिएक्ट
सलमान खान को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स काफी पसंद आई है और एक्टर ने फिल्म देखने के बाद इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है. द कश्मीर फाइल्स की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई और फिल्म की धांसू सक्सेस पर सलमान खान ने अनुपम खेर को पर्सनली कॉल करके बधाई दी है.
टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने उन सेलेब्स के बारे में बताया, जिन्होंने फिल्म देखने के बाद उनसे बात की. अनुपम खेर ने कहा- व्यक्तिगत रूप से मैं कहूंगा कि सलमान खान ने अगले दिन मुझे कॉल किया और बधाई दी