

सोनिका हांडा पर ZeeTV पर प्रसारित मीत सीरियल में आदिवासी समाज से जुड़े जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप है.
गरियाबंद न्यूज़ धमाका /// टीवी एक्ट्रेस सोनिका हांडा पर ZeeTV पर प्रसारित मीत सीरियल में आदिवासी समाज से जुड़े जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप है. राजा पड़ाव क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने उनके शब्दों पर आपत्ति जताते हुए शोभा थाना में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है कांग्रेस नेता संजय नेताम ने बताया कि टीवी एक्ट्रेस ने मीत सीरियल में जो जाति सूचक शब्द इस्तेमाल किए गए हैं, उससे सर्व आदिवासी समाज बहुत आहत हुआ है.
समाज ने कलाकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम शोभा थाना में ज्ञापन सौंपा है उन्होंने इसके लिए ना केवल टीवी कलाकार सोनिका हांडा बल्कि सीरियल के लेखक, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सेंसर बोर्ड पर भी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि कलाकार ने उन्ही शब्दों का इस्तेमाल किया जो सीरियल के लेखक ने लिखे ओर जिसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिल्माना चाहते थे. इसलिए वे इसमें बराबर के सहभागी है इन सब के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है