रायपुर,न्यूज़ धमाका :- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का रायपुर एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। बता दें कि भाजपा प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन है. शिविर रायपुर के जैनम मानस भवन में चल रहा है.
दरअसल प्रशिक्षण शिविर में कल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच एकजुटता पर फोकस किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक बड़े और छोटे नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल नहीं होगा, तब तक सत्ता संभव नहीं है।
कांग्रेस के अधूरे चुनावी वादों पर घेरने की रणनीति बनाई गई। इसमें रोजगार, शराबबंदी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की कार्ययोजना बनाई गई।