
पंजाब न्यूज़ धमाका /// फिरोजपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रद्द हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। वहीं इस मामले पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये पुलिस और प्रदर्शनकारियों की मिलीभगत की वजह से हुआ है।
फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में सुरक्षा में चूक हुई। प्रधानमंत्री का काफिला करीब 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। इस मामले के सामने आने पर पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह ने कहा कि मुझे पीएम के रूट की जानकारी नहीं दी थी। डीजीपी पूरे मामले को लेकर बात कर रहे थे। मैंने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।