
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- थाना आमानाका के क्षेत्र में धारदार चाकू लेकर घूमने वाले आरोपी शत्रुघ्न निषाद को धारदार चाकू के साथ पकड़ा गया आरोपी के विरुद्ध थाना आमानाका मेंअपराध क्रमाक 264/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफतार आरोपी :-
शत्रुघ्न निषाद पिता स्वर्गीय सेवा राम निषाद निवासी टाटीबंध बस्ती आमानाका रायपुर