रायपुर न्यूज़ धमाका /// छत्तीसगढ़ राज्य में Jio का नेटवर्क ठप हो गया है. जियो का नेटवर्क अचानक ठप हो जाने से सभी Jio यूजर्स परेशान हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में लाखों Jio यूजर्स हैं, जो जियो के कस्टमर हैं. प्रदेश में ऐसे लाखों लोग हैं जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं. वहीँ अब अचानक नेटवर्क नहीं होने से लोग परेशान हैं. जिससे लोगों काम भी बाधित हो रहा है पहले फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब जियो का नेटवर्क भी डाउन हो गया है.
0 142 Less than a minute