संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- कार्यक्रम गुरु सौरभ साहेब के सानिध्य व मार्गदर्शन में होगा आयोजि अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने बताया कि समस्त सतनामी समाज एवं अखिल भारतीय सतनाम सेना खड़ियार रोड़ ओड़िसा के द्वारा जिला स्तरीय गुरू घासीदास जयंती समारोह 24 दिसंबर शनिवार को शांतिनगर खड़ियार रोड ओडिशा में आयोजित होगा जयंती समारोह युवराजगुरु,धर्मगुरु,युवाओं के प्रेरणाओत,अखिल भारतीय सतनाम सेना युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गुरु सौरभ साहेब के सानिध्य व मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न होगा कार्यक्रम विवरण इस प्रकार दोपहर 12:30 बजे रेस्ट हाउस से घोड़ी बग्गी, भव्य बाईक रैली, डीजे एवं आखाड़ा के साथ समस्त मानव समाज को अनुपम दिव्य दर्शन एवं आशिर्वाद प्रदान करेंगें मेला प्रांगण प्रस्थान करेगें।
दोपहर 01:30 बजें मेला प्रांगण मे पूजा अर्चना कर स्वेतखाम मे पालो चढ़ना जयंती समारोह कार्यक्रम में सर्व श्री समस्त राजमहंत, जिलामहंत, ब्लाक महंत, सेक्टरमहंत, अठगंवामहंत, भण्डारी, साटीदार, सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार, अखिल भारतीय सतनाम सेना के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लाक पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, ग्राम पदाधिकारी, समस्त साधु संत पंडित, कढियार, चौकहार, साहित्यकार, लेखक, कवि, रचनाकार, पत्रकार, मीडिया वाले, गायक, कलाकार, पंथीदल, आखाड़ादल, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण, अधिकारी कर्मचारीगण किसान, व्यपारीगण, विधायक, सांसदगण, समस्त गुरू सिपाहीगण, समस्त समाज प्रमुखगण, उपरोक्त सतनाम सोभा यात्रा मे आप सभी संत समाज एवं समस्त मानव समाज सादर आमंत्रित है।