
संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- सूचनार्थ प्रेषित किया जाता है कि YKDC helping hand foundation तथा क्रेडिटो इंडिया निधी लिमिटेड के द्वारा 11 वां अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन स्थान रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर में निःशुल्क कोविड – 19 टीकाकरण “बुस्टर डोज” पात्रतानुसार किया जाना तय किया गया है। अतएव यह प्रेस विज्ञप्ति प्रेषित है।
दिनांक 13.08.2022, शनिवार व 14.08.2022, रविवार दोनों दिन सुबह से लेकर शाम तक उपरोक्त कार्यक्रम में यह कार्य निष्पादित किया जाना निर्धारित है।
निःशुल्क कोविड- 19 टीकाकरण ‘बुस्टर डोज”