
दुर्ग न्यूज धमाका – बैंक ऑफ बड़ौदा का फर्जी अधिकारी बनकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चेतन कुमार वर्मा गांव-गांव जाकर लोगों को झांसे में लेता था और खाता खुलवाने व दस्तावेज शुल्क के नाम पर पैसे वसूलता था।
पीड़ित से ली गई ₹34,000 की ठगी
ग्राम टेमरी निवासी निजेन्द्र बारले ने बोरी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे फोनपे के माध्यम से ₹34,000 की ठगी की गई। आरोपियों ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी लोन दिलाने का झांसा दिया था।
ऐसे रचाया फर्जीवाड़ा
आरोपी चेतन कुमार वर्मा, महिंद्रा स्कॉर्पियो को प्रतिदिन के किराए पर लेकर अलग-अलग गांवों में जाता था। वहां वह ग्रामीणों को इकट्ठा कर लोन फार्म भरवाता और नगद व ऑनलाइन पेमेंट के ज़रिए पैसे वसूलता।
ऑनलाइन लेनदेन के लिए आरोपी ने राजनांदगांव निवासी अपने दोस्त अतेश गंजीर के मोबाइल स्कैनर का इस्तेमाल किया, जिससे सभी रकम उसके खाते में जाती। बाद में दोनों आरोपी रकम को आपस में बांटते थे।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
पुलिस ने शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस को शक है कि कई और लोग भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।
निष्कर्ष:
यह घटना उन ग्रामीण हितग्राहियों के लिए सबक है जो सरकारी योजनाओं के नाम पर बिचौलियों पर भरोसा कर लेते हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी योजना से संबंधित जानकारी के लिए केवल सरकारी माध्यमों या अधिकृत बैंक शाखाओं से ही संपर्क करें।