
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
तिल्दा,न्यूज धमाका:- राष्ट्रीय विद्यालय में शुल्क वृद्धि शासकीय करण की मांग को लेकर चल रहे हड़ताल की समाप्ति राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतोत मैं छात्र संघ एवं छात्राओं द्वारा विद्यालय में शुल्क वृद्धि एवं शासकीय करण के मुद्दे को लेकर हड़ताल कर दी थी इसकी जानकारी किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति ने तत्काल पहुंचकर ग्रामवासी नागरिक एवं छात्र संघ के पदाधिकारी प्राचार्य शिक्षक के सांप त्रिपक्षीय वार्ता करके हड़ताल की समाप्ति कराई उन्होंने राष्ट्रीय विद्यालय संचालित संस्कृत से चर्चा कर शासकीय करण करने की पहल की ज्ञात रहे कि संस्था में शिक्षकों की कमी एवं अन्य समस्याओं से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

शर्मा ने कहा कि जिला पंचायत रायपुर के सामान्य सभा में 12 दिसंबर को उक्त मुद्दा को उठाया जाएगा और इनकी मांग शासकीय करण के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री से मिलकर विद्यालय का शासकीय करण की पहल की जाएगी इस अवसर पर सेवादास जी वैष्णव गेंद राम साहू केदार वर्मा रामेश्वर वर्मा लखन लाल साहू रणबीर बंजारे यशवंत वैष्णव आरके सेन मंजू लता विद्यालय के प्राचार्य हेमलता रेडी विष्णु राम वर्मा छात्रसंघ पदाधिकारी उपस्थित रहे हड़ताल की समाप्ति की घोषणा की गई।