रायपुर में डेंगू के 400 से ज़्यादा मरीज़ आये सामने
रायपुर न्यूज़ डेंगू का कहर रायपुर मेडिकल कॉलेज के PG हॉस्टल में भी हमला कर दिया है. रायपुर में तीन नए डेंगू के मरीज़ मिले हैं. अब डेंगू मरीज़ों की संख्या 404 पहुंच गई है. जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने कहा कि अब कम मरीज़ मिलने लगे हैं. कल तेलीबांधा इलाके में डेंगू की जांच जाएगी.राजधानी रायपुर में डेंगू किस क़दर फैला हुआ है इस बात का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि मेडिकल कॉलेज के PG हॉस्टल में डेंगू ने दस्तक दे दी है. एक डॉक्टर डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही राजभवन से लेकर तमाम वीआईपी भवनों में, बंगलों में डेंगू ने अपना डंक मार दिया है.रायपुर में आज डेंगू के तीन मरीज़ चिन्हित हुए हैं. इस तरह डेंगू के मरीज़ों की संख्या राजधानी रायपुर में 404 हो गई है. राजधानी रायपुर डेंगू को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के तमाम ज़िलों का हॉट स्पॉट बना हुआ है. डेंगू के मरीज़ों की संख्या में जो गिरावट देखने को मिल रही है, यह टेस्ट कम होने का नतीजा है.इस मामले को लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने कहा कि डेंगू के मरीज़ों की संख्या कम हुई है, लेकिन इस बात को भी उन्होंने स्वीकारा है कि हॉस्पिटलों से एलाइजा टेस्ट के लिए डेंगू का सैंपल ज़्यादा नहीं आ रहे हैं. इसलिए मरीज़ कम मिल रहे हैं