
खंडवा न्यूज़ धमाका /// मध्यप्रदेश के खंडवा में 3 साल के मासूम की बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मासूम का शव सूने मकान में फेंका हुआ था। बच्चे के गले पर चोट के निशान है। इससे ये साफ है कि बच्चे की हत्या करने के बाद उसके शव को बारे में रखने के बाद सूने घर में फेंक कर अपराधी भाग गए।लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई है। शव को पोष्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक जानकारी नही लग पाया है की बच्चा कहाँ का है