
गरियाबंद न्यूज़ धमाका /// कुचेना गांव में तेंदुए ने दोबारा हमला किया है.जिला मुख्यालय से महज 6 किमी दूरी पर ढाई महीने में यह एक ही परिवार के हमले की दूसरी घटना है. परिजनों के सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस की अमला तलाशी किया, तो घर से 200 मीटर दूरी पर महिला का शव बरामद किया है. महिला का सिर और धड़ के कुछ हिस्से मिले हैं. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया गया है.