
हैदराबाद न्यूज़ धमाका /// हैदराबाद के एक अस्पताल में 50 वर्षीय एक मरीज की किडनी से डॉक्टरों ने 156 पथरी निकाली है। मिली जानकारी के मुताबिक रीनल केयर फैसिलिटी प्रीति यूरोलॉजी एंड किडनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कीहोल ओपनिंग के जरिए मरीज की किडनी से इतनी बड़ी संख्या में पहली बार पथरी निकाली है।
रीनल केयर फैसिलिटी प्रीति यूरोलॉजी एंड किडनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने गुरुवार को बताया कि संभवत: यह देश में किसी एक मरीज से बड़ी सर्जरी करने के बजाय लेप्रोस्कोपी और एंडोस्कोपी का उपयोग करके निकाले गए गुर्दे की पथरी की अब तक की सबसे अधिक संख्या है
ALSO READ : MP : बाइक-टैंकर की टक्कर में तीन जिंदा जले, टैंकर में लग गई थी आग
कर्नाटक के हुबली में टीचर है मरीज– डॉक्टरों ने बताया कि मरीज कर्नाटक के हुबली के एक स्कूल में शिक्षक है और अचानक पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टेस्ट की दौरान किडनी में पथरी का एक बड़ा समूह दिखाई दिया। डॉक्टरों का कहना है कि किडनी से असामान्य रूप से पथरी निकालना निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण काम था।
अस्पताल के निदेशक डॉ वी. चंद्र मोहन ने कहा कि मरीज के पेट में दो साल से अधिक समय से पथरी बन रही होगी, लेकिन लक्षण का अनुभव नहीं किया। जब तेज दर्द हुआ तो टेस्ट करने पर इसका खुलासा हुआ। मरीज का सफल ऑपरेशन कर दिया गया है और स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।