
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- नए साल में फिर कांग्रेस का झूठ पकड़ा गया कांग्रेस बताती है 55 हजार करोड़ बकाया मुख्यमंत्री मांग रहे सिर्फ 13 सौ करोड़ भाजपा मीडिया प्रदेश प्रभारी सी.ए अमित चिमनानी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि भाजपा की केंद्र सरकार ने जो मनमोहन सरकार से पांच गुना राशि छत्तीसगढ़ को दी है उसके लिए मुख्यमंत्री ने क्या प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद दिया भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आये दिन झूठशास्त्र का वाचन करते हुए जीएसटी क्षतिपूर्ति की बकाया राशि 14 हजार करोड़ बताती है और यह राशि देने की मांग करती है।
जबकि मीडिया के माध्यम से जानकारी लगी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं प्रधानमंत्री जी को 13 सौ करोड़ का आंकड़ा बताया है अब कांग्रेस पार्टी की बात पर भरोसा करें या मुख्यमंत्री की बात पर,यह कांग्रेस तय कर ले कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं या कांग्रेस पार्टी उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ और लूट कर रही है भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि कोयला लेवी के मामले से राज्य सरकार स्वयं सुप्रीम कोर्ट गई हुई है फिर बार बार इस विषय पर कांग्रेस राजनीति किस हिसाब से करती है चार साल से झूठ पर झूठ बोल रहे हैं।
अब नए साल में कांग्रेस झूठ बोलना बंद करे और केंद्र से लंबित राशि को लेकर जो झूठ बोलते रहे हैं,उसके लिए माफी मांगें। उन्होंने कहा कि लगातार रटते रहे हैं कि 55 हजार करोड़ केंद्र से लेना है और जब मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिले तो केवल 1300 करोड़ की मांग की चिमनानी ने कहा कि केंद्र सरकार से 4 वर्ष में मनमोहन सरकार से 5 गुना राशि मिलने पर भी केंद्र को धन्यवाद देने की बजाय गंदी राजनीति की जा रही है यही कांग्रेस का असल चरित्र है नए साल में इसका पुनः प्रमाण मिला है।गौरतलब है कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के रहते छत्तीसगढ़ को 10 वर्षो में लगभग केवल 84 हजार करोड़ रु मिले और मोदी सरकार ने 4 वर्षो में ही 1 लाख 70 हजार से ज्यादा की राशि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को दे दी है।