
रायपुर न्यूज़ धमाका /// सगाई समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के विधायक और मुख्यमंत्री और उनके समधि से जुड़े परिवार के लोग ही शामिल हुए.
जानकारी के अनुसार बहू की स्कूलिंग भाटापारा और ग्रेजुएशन रायपुर से हुआ है. वहीं उन्होंने पीजी भिलाई से पासआउट है.वहीं मुख्यमंत्री के सुपूत्र चैतन्य बघेल की स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई भिलाई से ही पूरी हुई है और वे वर्तमान में कृषि का काम कर रहे है.
पारिवारिक जानकार बताते है कि मुख्यमंत्री की बहू भी उनके तरह ही छत्तीसगढ़ व्यंजनों की ही शौकीन है और उन्हें खाने के साथ कढ़ी बेहद प्रिय है.