
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महासमुंद जिला के बजट तीनों विधानसभा 13 14 15 तीन दिन होगा, अब 50 से अधिक विधानसभा पूरे हो रहे हैं,पूरे प्रदेश में धान खरीदी बहुत जोरों से चल रहा है, ना बारदाना लाने की कमी है,न तौलने की कमी है, नहीं उठाओ के ना ही भुगतान के तो सभी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है सीएम ने कहा कि मैंने पैरा दान की अपील की है, किसान इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, और मैं किसानों से अपील करना चाहूंगा कि सभी लोग पैरा दान करें, ताकि गोवंश की सेवा की जा सके।
भूपेश बघेल ने कहा कि देखिए यह पैसा है शुद्ध रूप से राजनीतिक कर्मचारियों का है और राज्य का अंशदान है, भारत सरकार का एक पैसा नहीं है, जो केंद्रीय कर्मचारी हैं उसके पैसा उसके पास है,
लेकिन यह जो पैसा है, वो राज्यों के कर्मचारियों का है, राज्य के अंशदान का है, तो इसी के लिए हम लगातार मांग कर रहे हैं, तो इसमें भारत सरकार का इसका नकारात्मक प्रक्रिया है। इसके लिए कल ही मैंने अधिकारियों को कहां है कि कर्मचारी संगठन के साथ बैठक करे, बैठक करके इसका रास्ता क्या निकल सकता है, उसमें विचार विमर्श करें, और हम लोगों के पास आए ताकि हम वो कर्मचारियों को होल पेंशन स्कीम लागू किए हैं उसका हल निकाल सके।
सीएम भूपेश ने कहा कि को समझ नहीं आ रहा हैं लेकिन धान का पैसा मिल रहा है,राजीव गांधी किसान योजना में पैसा मिल रहा है कि नहीं हो रहा है, नेता प्रतिपक्ष को रमन सिंह के राज में मिलता था क्या तो सीधा वह लाभ भी नहीं दिख रहा है, खाता चेक कर ले छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही गौरव पूर्ण आ रहा है 4 वर्ष किसानों के लिए मजदूरों के लिए,
आदिवासियों के लिए, लघुउपज संग्राहकों के लिए, बच्चे के लिए और चाय स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो,चाहे वह सभी क्षेत्रों में हो, औद्योगिक विकास हो, व्यवसाय के विकास के लिए सब क्षेत्र में हम लोगों ने काम किया है। संकट में भाई हम लोग का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। तो ऐसा में जो 4 साल पूरे हो रहे हैं उसको गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
