
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी,कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव,परमानन्द जैन महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा मेकाहारा स्थित कैंसर अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करती रहती है.
जिससे की जरूरतमंदो को इसका लाभ मिल सके इसी कड़ी में आज कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा मेकाहारा स्थित कैंसर अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया.
उन्होनें कहा कि राजधानी में ठंड में बढ़ रही जिसे ध्यान में रखते हुए कैट सी.जी.चैप्टर द्वारा कम्बल वितरण किया गया कैट सी.जी. चैप्टर आगे भी यह कार्य जारी रखेगा और अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करती रहेगी ।