
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्र. 34 के अंतर्गत आनंद नगर,आनंद विहार ,विनायक एनक्लेव एवं तेलीबांधा मोलीपारा , गुरुद्वारा क्षेत्र के पीछे उत्तर विधानसभा के विधायक आदरणीय कुलदीप जुनेजा जी एवं पार्षद कामरान अंसारी ने क्षेत्र वासियों के साथ डामरीकरण हेतु भूमि पूजन किया.
