
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप तिवारी ने बताया कि बिजली बिल का मुद्दा एक राजनीतिक मुद्दा था बिजली बिल राज्य सरकार ने हाफ किया है ये पूरा देश देख रहा है और छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश मे लागू हो रहा है मैदान का सत्यानाश तो राजेश मूणत ने किया है ये जनता से छुपा नही हैं।
ऑडिटोरियम मूणत जी ने बनवाया और जो ग्राउंड की लंबाई और चौड़ाई थी हॉकी का मैदान बना के संचनालय का बिल्डिंग बनाकर ग्राउंड था खेलने का उसको काटने का काम सिर्फ राजेश मूणत ने किया है व्यवसायियों की मांग पर ठेले वालों को लगतार नगर निगम के द्वारा कार्यवाही की जाती थी।