कि यामी गौतम ने शादी के बाद से लेकर अभी तक साथ में अपनी तस्वीरें शेयर नहीं की थीं.
नई दिल्ली न्यूज़ धमाका यामी गौतम की शादी के बाद से लेकर अभी तक ये सेलेब्रिटी कपल एक साथ नजर नहीं आया है. लेकिन अब हाल ही में यामी गौतम अपने पति फिल्ममेकर आदित्य धार के साथ नजर आईं. एक्ट्रेस ने खुद ही अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह आदित्य के साथ पारंपरिक अंदाज में एक गुरुद्वारे में नजर आ रही हैं. बता दें कि दोनों का ये पहला करवाचौथ होगा और इसे लेकर कपल काफी एक्साइटेड है.यामी गौतम ने सिर पर पल्लू लिया हुआ है और माथे पर लाल बिंदी लगा रखी है. मालूम हो कि यामी गौतम गौतम और आदित्य धार ने इसी साल जून में हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी की थी. दोनों की वेडिंग सेरिमनी एक फार्म हाउस में आयोजित की गई थी और दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं .महज एक घंटे में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने उनकी तस्वीरों को लाइक किया है. बता दें कि यामी गौतम ने शादी के बाद से लेकर अभी तक साथ में अपनी तस्वीरें शेयर नहीं की थीं. वेडिंग के बाद से लेकर अभी तक यामी ने अपनी सिर्फ सिंगल फोटोज या वर्क फ्रंट की फोटो ही शेयर की हैं. शादी के बाद पहली बार दोनों रोमांटिक अंदाज में साथ नजर आए हैं.