रायपुर न्यूज़ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री CT रवि अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक CT रवि 28 सितम्बर की सुबह 8ः35 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचेंगे. वहां से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे भाजपा कार्यालय से सुबह 10 बजे बलौदाबाजार जिले के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार पहुंचकर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बलौदाजार में जिले की बैठक लेंगे. दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक मंडल की बूथ बैठक लेंगे. शाम 4ः30 बजे से शाम 6 बजे तक रायपुर ग्रामीण के खरोरा मंडल की बैठक लेंगे. शाम 6 बजे खरोरा से भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना होंगे और रात 8 बजे पहुंचेंगे.भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री CT रवि 29 सितम्बर को सुबह 09ः30 बजे भाजपा कार्यालय से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर पहुंचकर CT रवि जी 11ः30 से 01ः30 बजे सेवा ही समर्पण अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्यान सेन्द्री वि.स. बेलतरा में शामिल होंगे रतनपुर में महामाया देवी के दर्शन करेंगे. इसके बाद 3:30 बजे से 5 बजे तक बिलासपुर में अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक लेंगे. शाम 05 से 05ः30 बजे बिलासपुर जिले के प्रमुख नेताओं की बैठक लेंगे. वहां से बैठक लेने के उपरांत शाम 05ः30 रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री CT रवि 30 सितम्बर को सुबह 10 बजे भाजपा कार्यालय से भिलाई जिला दुर्ग के लिए रवाना होंगे. भिलाई पहुंचकर सुबह 10ः45 से 12ः45 तक सेवा और समर्पण अभियान संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे. भिलाई से दोपहर 12ः45 को रवाना होकर दोपहर 01ः30 बजे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे.राष्ट्रीय महामंत्री CT रवि जी 02ः30 बजे से 04ः30 बजे भाजपा कार्यालय में सभी मोर्चा, अध्यक्ष महामंत्री, मोर्चा प्रभारी और प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सह संयोजकों की बैठक लेंगे. शाम 05 बजे भाजपा कार्यालय में ही प्रेस कॉन्फ्रेंल लेंगे. राष्ट्रीय महामंत्री CT रवि शाम 06ः55 को हैदराबाद के लिए वापस होंगे
अगला खबर – सुकमा जिले में CRPF और DRG के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक