
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 जिसमें विगत काफी समय से गली नंबर 8 में कंक्रीटीकरण की आवश्यकता थी जिसे पार्षद सुमन राम प्रजापति के अथक प्रयासों से प्रारंभ करवाया गया।
इस गली में कांक्रीटीकरण होने से निवासियों को कीचड़ एवं गंदगी से मुक्ति मिलेगी भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड के निवासी शिव तिवारी मिथिलेश तिवारी जैन सुरेश सेट एस.पी तिवारी कमलेश राजपूत हरीश सिंघानिया ऋषभ जैन श्रवण मिश्रा महेंद्र धनकर उपस्थित हुए ।