कोंडागांव न्यूज़ महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई । इसमें आंगनबाड़ी तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं में अंतिम वरीयता सूची के तहत् प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों के नामों को अनुमोदन उपरांत सूची जारी कर दी गई है। इसमें चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में सेक्टर मसोरा आंगनबाड़ी केन्द्र गिरोला जड़ीपारा में कुमारी प्रियंका पाण्डे, सातगांव पटेलपारा में हेमलता पाण्डे, ग्राम पंचायत बयानार के जतरबेड़ा में कु. तुलसी सोरी, सेक्टर किबईबालेंगा आंगनबाड़ी केन्द्र कोकोड़ी में कु. पुष्पलता सेठिया, ग्रापं बनजुगानी आंबा के कराठीआलवाड़ में कु. सोमारी सोढ़ी, ग्रापं बासगांव आंबाके बासगांव स्कूलपारा में श्रीमती रैयमती नेताम को नौकरी मिल गयी है।
सेक्टर बुनागांव में इनका हुआ चयन
सेक्टर बुनागांव ग्रापं उमरगांव अ मिनी आंबा के केंवटी आवासपदर में श्रीमती देवकी सूर्यवंशी, सेक्टर पल्ली ग्रापं सितली आंबा के. सितली में आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में श्रीमती उर्मिला मरकाम, सेक्टर बयानार ग्रापं रेंगागोंदी आंबा के रेंगागोंदी आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती तरूणा बघेल, सेक्टर मसोरा ग्रापं गिरोला आं.बा.के. गिरोला स्कूलपारा में आंगनबाड़ी सहायिका कु. प्रियंका पाण्डे, सेक्टर मसोरा ग्रापं. गिरोला आंबा के गिरोला आवासपारा आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती दस्सोबाई दीवान, सेक्टर बुनागांव ग्रा.पं. चिचडोंगरी आंबाके. चिचडोंगरी प्लाटपारा में आंगनबाड़ी सहायिका कु. पार्वती कुलदीप, सेक्टर पल्ली ग्रापं सितली आंबा के ईदागांव में आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती गीता मरकाम को अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया है।
सेक्टर बनियागांव में इनको मिली नौकरी
इसी प्रकार सेक्टर बनियागांव आं.बा.के. बनियागांव मांझीपारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में श्रीमती मालती साहू, सेक्टर जोबा आं.बा.के. बनउसरी नयापारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चंदरबती मण्डावी, सेक्टर मुलमुला आं.बा.के. मुलमुला कलीपारा आं.बा.का. में श्रीमती दुर्गा कौशिक, सेक्टर चिपावण्ड आं.बा.के. चिपावण्ड ढोंडीयापारा में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमशीला कोर्राम तथा चयनित आंगनबाड़ी सहायिकाओं की सूची में सेक्टर मुलमुला आं.बा.के. मुलमुला जामपारा में चयनित श्रीमती पुनई मरकाम, सेक्टर मुलमुला आं.बा.के. मुलमुला बड़ेपारा में कु मुनेष्वरी देवांगन, सेक्टर बनियागांव आं.बा.के. कुसमा बड़ेपारा में श्रीमती संतोषी दास मोंगरी की नियुक्ति की गई है।