बोलेरो वाहन से 65.00 किग्रा कुल किमत 320000/- अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 02 आरेापियों को धर दबोचा कोण्डागांव पुलिस ने।
कोंडागांव न्यूज़ जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा मार्गदर्षन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेष सिंह परिहार के पर्वेक्षण में 02 आरोपी को 65 किग्रा गांजा के साथ मय बोलेरो वाहन क्रमांक यूपी 21 एएच 6296 को जप्त किया गया।
मुखबिर से मिली थी सटीक सूचना
कल गुरूवार को मुखबीर से सूचना मिली कि महेन्द्रा कंपनी की एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा छुपाकर जगदलपुर की ओर से कोण्डागांव के रास्ते रायपुर की ओर ले जा रहे है। सूचना पर एमसीपी पाईंट मर्दापाल चैक कोण्डागांव में बोलेरो वाहन इंतजार करते समय उक्त संदिग्ध वाहन आने पर मर्दापाल तिराहा पास वाहन को रूकवाने से वाहन का चालक ने वाहन को तेजी से चलाते हुये भागने की कोषिष की। और पुलिस पार्टी को चकमा देकर रायपुर की ओर वाहन सहित भागने लगा। जिसे हमराह बल शासकीय वाहन सुमो क्र0 सीजी 03 6426 से उक्त वाहन का पीछा करते हुये नारंगी नदी पुलिया के पहले मेन रोड एनएच 30 कोण्डागांव पास उक्त संदिग्ध वाहन को धर दबोचा।
दोनों युवक बिहार के
संदिग्ध वाहन को चेक किया गया। मुखबीर के बताये अनुसार पर उक्त वाहन के ड्रायवर की सीट पर बैठा व्यक्ति आलोक पासवान पिता हरिकेश पासवान उम्र 25 वर्ष जाति दुसाद निवासी मझवारी थाना सिमरी बक्सर बिहार एवं ड्रायवर के बगल में अभिषेक यादव पिता स्व रामलाल यादव उम्र 19 वर्ष जाति अहिर निवासी मझवारी थाना सिमरी बक्सर बिहार का होना बताये।
बोलेरो की छत में बनाये थे गुप्त चैम्बर
तलाशी दौरान उक्त बोलेरो वाहन के अंदर के उपरी हिस्सा का छत एवं पिछले सीट के नीचे विशेष प्रकार का बना चेंबर के अंदर वाहन में छिपाकर रखा हुआ। कुल 65 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। भेजे गये जेल – दोनो आरोपियों का कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।टीम में सामिल रहे ये – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक. अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी कोण्डागांव हम0 स्टाफ स0उ0नि0.दिनेश डहरियाए आरण् 389 फरसु राम बैध आर0 316 रामचन्द्र मरकाम आर. 355 कृृष्णा मरकामए आर0 301 महेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।