
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- देश में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम है इसी बीच अखिल भारतीय स्वाभिमान सेना ने 5 हजार परिवारों को नि:शुल्क तिरंगा वितरण का आयोजन रविवार 07अगस्त को न्यू राजेंद्र नगर के द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में करने जा रही है l
संस्था के संस्थापक सीए अमित चिमनानी ने बताया जब पूरा देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ बड़े उत्साह से मना रहा है, ऐसे में हम सबका भी यह कर्तव्य है कि हम इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें l इसीलिए हमारी संस्था ने 5 हजार नि:शुल्क तिरंगा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया है l
सीए अमित चिमनानी ने बताया है कि इस कार्यक्रम में पूज्य शदाणी दरबार के तीर्थ के पीठाधीश पूज्य संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल महाराज एयरफोर्स में 36 वर्ष अपनी सेवाएं दे चूके, ग्रुप कैप्टन पी. के. गुप्ता व भाजपा नेताओ में विष्णु देव साय, बृजमोहन अग्रवाल , पवन साय, सुभाष राव,श्रीचंद सुंदरानी ,द्रोणाचार्य के डायरेक्टर बहादुर आर्य सहित अन्य कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे l
कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों व नृत्य की भी मनमोहक प्रस्तुतिया होंगी l कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा l कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक बड़ी टीम काम कर रही है, जिसमे श्रीमती भावना कुकरेजा, महेश मिरघानी, श्याम चावला,
विकास रूपरेला,सन्नी मलानी,योगेश सैनी ,जीतू शतीजा, विक्की लोहाना,अमित चतवानी,बंटी जुमनानी, डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी,गिरीश लहेजा,रवि वाधवानी,तनय लनिया, महेश आहूजा,प्रेम प्रकाश मध्यानी, विक्की दासवानी,
राजेश गुरनानी,रोशन आहूजा, सागर बत्रा ,समीर वैनस्यानी, संगीत बजाज, विजय लहरवानी,वात्सल्य मूर्ति, विवेक तनवानी, दौलत परियानी,गौरव नागदेव,प्रकाश कुकरेजा,प्रकाश कोटवानी, राहुल गंगवानी,जित्तू मनोजा आदि लगे है l