
रायपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक रौंगटे खड़े कर देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। माना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी और फिर बिना रुके बाइक को करीब 8 किलोमीटर तक घसीटते ले गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
चिंगारियों के बीच दौड़ती रही कार
घटना 25 मई रात 10:45 बजे की है। सूरज निषाद, जो महासमुंद के कोमाखान का निवासी है और रायपुर में किराए से रहता है, पंडरी मटन मार्केट से गुजर रहा था। उसी दौरान पीछे से आई तेज़ रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर के बाद सूरज उछलकर सड़क किनारे जा गिरा, लेकिन उसकी बाइक कार के बंपर में फंस गई।
कार चालक बिना रुके बाइक को 8 किलोमीटर तक घसीटता चला गया, जिससे सड़क पर चिंगारियां निकलती रहीं और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
लोगों ने किया पीछा, ड्राइवर की जमकर पिटाई
घटना के बाद राहगीरों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि कार चालक ने रास्ते में दो और लोगों को टक्कर मारी, हालांकि उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की।
कार राजेंद्र नगर से होते हुए लालपुर फ्लाईओवर और शीतला मंदिर होते हुए डूमरतराई तक पहुंची, जहां लोगों ने कार को घेर लिया। गुस्साई भीड़ ने कार चालक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।
आरोपी की पहचान, कार जब्त
पुलिस के अनुसार, कार चला रहा व्यक्ति विनय अग्रवाल था। सूचना मिलते ही माना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया गया। चूंकि हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुआ था, इसलिए FIR वहीं दर्ज की गई है।
पुलिस ने यह भी बताया कि शिकायतकर्ता ने शुरुआत में कार का नंबर गलत बताया था, जिसे बाद में सुधार लिया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।