छत्तीसगढरायपुर

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे स्पेशल: DSLR को टक्कर देते हैं ये……

रायपुर,न्यूज़ धमाका :- इस साल कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. कुछ हैंडसेट ने अपने डिजाइन, प्रोसेसर और बैटरी पैक जैसे फीचर्स से लोगों का दिल जीता है. वहीं, कई अपने बेहतर कैमरा सेटअप के चलते चर्चा में रहे. नया स्मार्टफोन खरीदते समय आजकल लोग कैमरा पर बहुत ध्यान देते हैं. लोगों को बेहतर कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदना होता है. इस साल एप्पल, ओप्पो, गूगल, सैमसंग समेत कई कंपनियां अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं.

अगर आप भी बेस्ट कैमरा की तलाश कर रहे हैं और पोट्रेट फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यहां हम आपको 2022 के बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. आइए इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं.

Xiaomi 12 Pro
Xiaomi 12 Pro को ग्राहक 50MP + 50MP + 50MP कैमरा सेटअप के साथ खरीद सकते हैं. इसमें ग्राहकों को हरमन/कार्डन द्वारा ट्यून किए गए क्वाड-स्पीकर अरेंजमेंट मिल जाता है. इसके अलावा, अधिकांश स्मार्टफोन के विपरीत, यह 6.73 इंच 2K+ ट्रू 10-बिट AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अद्वितीय मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करता है. यह नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ फ्लैगशिप प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 को स्पोर्ट करता है.

Oppo Reno 9
ओप्पो निर्माता कंपनी द्वारा लांच किया गया यह स्मार्टफोन काफी दमदार फीचर्स के साथ आता है. अगर आप एक अच्छे कीमत में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी यानी डीएसएलआर कैमरा क्वालिटी के अंतर्गत बजट स्मार्टफोन की ओर देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्पों में से एक होगा. इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा तथा 30w वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

Samsung Galaxy S22 Ultra
सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा में आपको 12 जीबी रैम मिलती है. साथ ही फोन में आपको 108, 48, 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 40MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh बैटरी भी मिलती है. S22 Ultra में 6.8 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3088 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर है.

Google Pixel 7 Pro
गूगल के स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा, 48MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया था. सेल्फी के लिए इसमें 10MP का कैमरा मिलता है. डिवाइस Google Tensor G2 चिप और 4926mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 84,999 रुपये से शुरू है.

OnePlus 10 Pro
वनप्लस के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 61,999 रुपये से शुरू है. फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में 48MP का Sony IMX789 सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है. डिवाइस 12GB तक RAM, 256GB तक स्टोरेज, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ आता है.

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!