
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कुणाल दुबे के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वर्णिम 4 साल बेमिसाल पर जय स्तंभ चौक में पटाखे फोड़ के ढोल नगाड़े के साथ आम जनता को मिठाई बांटी गई तथा जनता को सरकार द्वारा हो रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया प्रदेश सचिव कुणाल दुबे ने बताया कि किस प्रकार कांग्रेस सरकार गरीब आम जनता व श्रमिकों की सरकार है शिक्षा का स्तर बदल गया है स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल सरकार की महत्वकांक्षी योजना है।
जिससे प्रदेश के तमाम छात्र छात्राओं को लाभ पहुंच रहा है एनएसयूआई लगातार छात्रों के बीच जाकर सरकार की जन कल्याण योजनाओं के बारे में बता रही है इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हेमंत पाल विशाल कुकरेजा मोनू तिवारी रजत ठाकुर,अथर्व श्रीवास्तव,अभिषेक दुबे,प्रियांशु पांडे,मयंक ठाकुर,शुभम् शर्मा,तनिष्क मिश्रा,कृष्ण मंगतानी रोशी विज़,हर्ष दुलानी,गौरव सहारे, शुभम् लुला, प्रशांत ठाकुर विकास सेन,तुषार बसंतवनी,दीप कदम,यश नागवानी आदि छात्र नेता उपस्थित थे।