
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भातरीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यक्रम के तहत दिनांक 19 दिसम्बर से दिनांक 23 दिसम्बर तक कोरबा लोक सभा क्षेत्र दौरा कार्यक्रम के तहत दिनांक 19 दिसम्बर को भरतपुर-सोहनत,दिनांक 20 दिसम्बर को मरवाही,दिनांक 21 दिसम्बर को मनेन्द्रगढ़,दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर को कोरिया विधान सभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।
एवं भाजपा कार्याकर्ताओं की बैठक लेंगे तथा जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। इस दौरे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव,प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन,मनेन्द्रगढ़ जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी,पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले सहित नेता प्रतिपक्ष चंदेल पांच दिवसीय दौरे पर है इस कार्यक्रम के उपरांत वे दिनांक 24 एवं 25 दिसम्बर को भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। दिनांक 26 दिसम्बर को जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिनांक 27 से 30 दिसम्बर तक कोरबा जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।