शहडोल न्यूज़ धमाका // शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घर के सामने बने 5 फिट गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 2 मासूम बच्चों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
सिंहपुर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला निवासी ढाई वर्षीय माशूम दीपक चौधरी अपने चाचा के लड़के प्रिंस चौधरी के साथ खलते-खेलते घर के सामने बने एक लगभग 5 फिट गहरे गड्ढे में भरे 3 फिट पानी मे डूब गए। जिससे दोनों की मौत तडप- तडप कर मौत हो गई। जब कुछ देर तक बच्चो का कोई पता नही लगा तो परिजन बच्चों को ढूढने लगे। जब गड्ढे के पास जाकर देखा तो उनके पैर के नीचे से मानो जमीन ही खिसक गई हो। दोनों बच्चों के शव गड्ढों में औंधे पड़े थे।
परिजन बच्चों को गड्ढे से आनन-फानन में बाहर निकाला। लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। मामले की जानकारी लगते ही सिंहपुर पुलिस मौके पर पहुच शव का पंचनामा करा शव परिजनों के हवाले कर दिया है।