
संवाददता सागर बत्रा रायपुर
प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा कर रहे प्रदेश का दौरा छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यकरणी के सदस्य चरण शर्मा के साथ विप्रजनों की लिए बैठक-डॉ. विकास पाठक

रायपुर :- विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा लगातार कर रहे दौर।विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन एक विप्र समाज की अग्रणी संस्था है।प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा पिछले एक हप्ते से लगातार कर रहे है प्रदेश के जिलों का दौरा हर दौरे पर विप्रजनों द्वारा किया जारहा है भव्य एवं स्नेहमयी स्वागत राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के छतीसगढ़ के प्रभारी चरण शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने कहा कि ये दौरा लगातार सतत चालू रहेगा सभी जिलों में पहुचकर विप्रजनों से मुलाकात कर सामाजिक हित मे कार्य किया जाएगा रायपुर शहर के अध्यक्ष रमेश शर्मा और ग्रामीण के अध्यक्ष राजू कौशिक ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा एम्स अस्पताल के सामने स्थित बरसाना एनक्लेव क्लब हाउस में विप्र समाज की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी जिसमें प्रदेश प्रभारी चरण शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ममता पुजारी प्रदेश महामंत्री रीतेश शर्मा प्रदुम्न सारस्वत उपस्थित रहे अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश प्रभारी चरण शर्मा एवम् प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा की नियुक्ति के बाद पहला दौरा था। जिसमें समाज के प्रमुख सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवा कर सभी का माल्यार्पण से स्वागत किया इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी चरण शर्मा ने विप्र फाउंडेशन के योजनाओं के बारे में जानकारी दी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने आज के समय में आने वाली समस्याओ को बताते हुए उसके उपायों पर चर्चा की इसके अलावा विप्र महिला प्रकोष्ठ की ममता पुजारी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का आव्हान किया महामंत्री रीतेश शर्मा और कई विप्र जन ने अपनी बात रखी। सभी ने भविष्य में एकजुट होकर कार्य करने पर विचार किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदुम्न सारस्वत ने किया ।