
संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग.
अपराध क.- 376/22
धारा -20 (बी) एनडीपीएस एक्ट
विवरण:- इस प्रकार है कि दिनांक 30.05.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि सोम कोल्ड स्टोरेज के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा ब्रिकी करने घुम रहा है। कि सूचना पर हमराह स्टाप एंव गवाह के पेट्रोलिंग स्टाप के मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम गुलाम बांकी उर्फ गुल्लू बताये आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के सफेद थैला में 02 किलो ग्राम गांजा किमती 20,000रू को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया
गिरफ्तार आरोपी
गुलाम बांकी उर्फ गुल्लू पिता शेख ईस्माईल उम्र 43 वर्ष सा. सोम कोल्ड स्टोरेज के पास बंजारी नगर रावांभाठा थाना खमतराई रायपुर।