
बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- हरी सब्जियों की कीमत अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर भी देखा जा रहा है। डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों के अलावा दूसरे प्रांत से आने वाली सब्जियों की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है।
थोक मंडी के व्यापारियों का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत में वृद्धि का कारण भाड़ा भी बढ़ गया है। इसका असर कीमतों पर सीधेतौर से पड़ रहा है। दूसरे प्रांतों और प्रदेश के अलग-अलग शहरों के अलावा शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों की बाड़ियों से आने वाली सब्जियों के दाम भी बढ़ गया है।
सब्जी की खेती करने वाले किसान भी ऊंचे दाम पर सब्जियां बेच रहे हैं। आम उपभोक्ताओं के साथ ही मध्यमवर्गीय परिवार का बिगड़ बिगड़ने लगा है। कीकतों में बढ़ोतरी के कारण हरी सब्जियां रसोई से गायब सी हो गई है।