
संवाददाता:-चंद्रहास निषाद गरियाबंद
न्यूज़ धमाका :-प्रत्येक बुधवार की तरह आज भी पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गरियाबंद पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के नेतृत्व में आमजनों की समस्या एवं अपराधोें से संबंधित शिकायतों को लेकर जनदार्शन का आयोजन किया गया ।
पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय गरियाबंद में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें थाना गरियाबंद क्षेत्र अंतर्गत ताराचंद साहू के द्वारा मवेशी चोरी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराया ।
जिसके संबंध में थाना प्रभारी गरियाबंद से पुछने पर बताया कि थाना गरियाबंद में पूर्व से अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है एवं थाना राजिम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्राम चौबेबांधा निवासी मालिक राम निषाद के द्वारा अपनी बेटी के ऊपर ससुराल पक्ष द्वारा दहेज प्रताड़ना किये जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराया। उक्त शिकायत जांच हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बाताया गया कि जनदर्शन का मुख्य उदेश्य लोगों के बीच पुलिस का जुडाव एवं समाज में सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना है। अगर पुलिस समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर उसे जागरूक करती है। उसको सहयोग करती है तो अपराध एवं भयमुक्त समाज की संकल्पना की जा सकती है।
जनदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश कुमार ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर अनुज कुमार ,उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा, स्टेनो शिवेंद्र राजपूत उपस्थित रहे।