
बिलासपुर,न्यूज़ धमाका:- क्रिकेट की दुनिया में जिस तरह टेस्ट के बाद वन डे और अब टी-20 का फटाफट खेल हो रहा है उसी तर्ज पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय भी इस साल फटाफट मुख्य परीक्षा निपटाने की तैयारी में है। परीक्षा विभाग की मानें तो 10 दिनों के भीतर सभी विषयों की परीक्षा समाप्त हो जाएगी। पांच अप्रैल के बाद विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा आनलाइन ब्लाइंडेट मोड पर होगी।
सहायक कुलसचिव (परीक्षा) प्रदीप सिंह ने कहा कि शासन से आदेश मिलते ही कुलपति आचार्य डा.अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए युद्धस्तर पर नए सीरे से परीक्षा की तैयारी शुरू करने कहा है। आदेश के 24 घंटे के भीतर कार्यपरिषद से अनुमोदन भी हो गया। ऐसे में अब अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए समय सरणी तैयार किया जा रहा है।
वहीं उत्तरपुस्तिका छात्र-छात्राएं कालेज से ही लेंगे। बाजार से खरीदे हुए या ए फोर साइज कागज अब नहीं चलेंगे। पर्चा घर में हल करने होंगे। विस्तृत गाइडलाइन जल्द जारी होगी। गौरतलब है कि अटल विवि की मुख्य परीक्षा में 67 हजार 180 नियमित, 73 हजार 100 प्राइवेट, 127 भूतपूर्व, 121 पूरक और 10 हजार 533 सेमेस्टर परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जबकि तीन हजार 346 विधि छात्र-छात्राएं यानी एक लाख नौ हजार 660 स्नातक और 31 हजार 169 स्नातकोत्तर परीक्षार्थी शामिल होंगे। शहीद नंदकुमार पटेल विवि रायगढ़ के अंतिम वर्ष के छात्र भी इसमें शामिल होंगे।