
फिंगेश्वर,न्यूज़ धमाका :- रविवार को जनपद पंचायत फिंगेश्वर परिसर में आयोजित ब्लाक स्तरीय रामायण गान प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजकों की लापरवाही प्रचार प्रसार के अभाव व मंडलियों को गरिमामयी आमंत्रण न मिलने के कारण काफी फीका फीका। मात्र औपचारिक कार्यक्रम बनकर रह गया।
जबकि यही कार्यक्रम विकासखंड में आठ सेक्टर बनाकर 72 ग्राम पंचायतों को बांटकर किए गए कार्यक्रम में प्रत्येक रविवार में इतनी ज्यादा भीड़ व कार्यक्रम जोरदार रहा कि भीड़ के कारण जगह कम पड़ रही थी। जनपद परिसर में आयोजित कार्यक्रम की असफलता इसी से आंकी जा सकती है कि 72 ग्राम पंचायतों में चयनित आठ मंडलियों में एक मंडली ने तो जनपद स्तर के इस कार्यक्रम में भाग ही नहीं लिया।
कार्यक्रम के द्वितीय सोपान में मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ला विधायक राजिम ने तो कार्यक्रम में काफी कम भीड़ होने पर आयोजकों को समक्ष जमकर फटकार भी लगाई। कार्यक्रम में प्रथम सोपान में जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी 25 सदस्यों की भारी भरकम टीम को अतिथि बनाया गया तो दूसरे सोपान में विधायक अमितेश शुक्ला सहित जिला, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लगभग 22-24 लोगों को अतिथि बनाने के बाद भी कार्यक्रम के दोनों सोपानों में दर्शक दीर्घा में मात्र पंचायत सचिवों, सरपंचों, जनपद कर्मचारियों के अलावा गिनती के ग्रामीण ही नजर आ रहे थे। कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा में लगाई गई कुर्सियों में आधा से भी ज्यादा कुर्सियां खाली रही।
आयोजकों ने कहा-ग्रामीणों ने कार्यक्रम में नहीं ली रुचि
इस बारे में आयोजकों ने बताया कि गांव-गांव में चल रहे रामायण गान कार्यक्रमों, भीषण गर्मी के साथ-साथ प्रत्येक पंचायत की रामायण मंडलियों का कार्यक्रम सेक्टर स्तर पर होने के कारण ग्रामीणों ने कार्यक्रम में रुचि नहीं ली। बताया जाता है कि जनपद स्तर के इस कार्यक्रम में भगवान राम के गुणगान व उनकी छवि को जन-जन में लोकप्रिय बनाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस महत्वाकांक्षी आयोजन के लिए राज्य शासन ने एक बड़ी राशि जनपद पंचायतों में आवंटित की है। आनन-फानन में प्रचार-प्रसार के अभाव के साथ साथ आयोजन समिति की निष्क्रियता के चलते रामायण गान जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम की भीड़ के नाम पर असफलता की जमकर चर्चा है।