
कोरबा न्यूज धमाका – जिले में 500 रुपए की मामूली उधारी के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या करने वाला आरोपी आखिरकार पकड़ में आ गया। हत्या के बाद लंबे समय तक फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी उस समय पकड़ा गया जब वह अपनी बेटी से मिलने आया था।
क्या है मामला?
घटना पसान थाना क्षेत्र के ग्राम रानीमान की है, जहाँ 45 वर्षीय रामसिंह मरपच्ची ने अपने ही गाँव के कल्याण सिंह (45 वर्ष) को 500 रुपए उधार दिए थे। आर्थिक रूप से कमजोर कल्याण सिंह रकम लौटाने की स्थिति में नहीं था।
छेरछेरा त्योहार के दिन रामसिंह अपने पैसे मांगने कल्याण के घर पहुँचा। जब कल्याण ने पैसे तुरंत लौटाने में असमर्थता जताई, तो रामसिंह ने मोहलत के बदले शराब पिलाने की मांग की। कल्याण के मना करने पर नाराज़ होकर रामसिंह ने घर में रखा डंडा उठाया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद फरार हुआ आरोपी
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। मोबाइल या किसी अन्य तकनीकी उपकरण का प्रयोग न करने की वजह से पुलिस को उसकी लोकेशन का कोई सुराग नहीं मिल सका। इस कारण गिरफ्तारी में लगातार मुश्किलें आ रही थीं। पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
बेटी से मिलने आया तो पकड़ा गया
आखिरकार, एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि रामसिंह अपनी बेटी से मिलने आया है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
फरारी के दौरान मजदूरी, सिर्फ खाने के बदले किया काम
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फरारी के दौरान वह मरवाही के एक ईंट भट्टे में मजदूरी कर रहा था, जहाँ उसे केवल दो वक्त का खाना मिलता था और कोई मजदूरी नहीं दी जाती थी। पकड़े जाने के डर से वह कहीं और जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। बेटी की याद आने पर वह मिलने गया और इसी दौरान गिरफ्तार हो गया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
पुलिस ने रामसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।